फर्रुखाबाद
चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ संवाददाता अंकित सिंह की रिपोर्ट
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन,पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज जोगेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण,पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह के नेतृत्व में नागरिकों के गुमशुदा खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिन्हें सर्विलांस सेल द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 101 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये।आज दिनांक 18.11.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।