मंडल ब्यूरो चीफ देवराज सिंह की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद संवाद
आज दिनांक 30.11.24 को डॉ.वी.के. सिंह IAS जिलाधिकारी और श्री आलोक प्रियदर्शी IPS पुलिस अधीक्षक द्वारा कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया । जेल बैरकों , अस्पताल बैरक , भोजनालय , कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया । बैरक संख्या 02 एबीसी के बंदी ने जमानत के लिए अधिवक्ता दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। जेल में बंदियों द्वारा बनाए जा रहे “काऊ कोट ” एवं “काऊ सेफ्टी रिफ्लेक्टर कॉलर बैंड” को भी देखा । कारागार की भोजन व्यवस्था को पुनः FSSAI द्वारा फाइव स्टार रेटिंग प्रदान किए जाने पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद के कार्यों की प्रशंसा की गई । जिलाधिकारी ने जनपद की गौशालाओं में रह रहे गौवंशों के लिए काऊ कोट और काऊ सेफ्टी रिफ्लेक्टर कॉलर बैंड अधिक मात्रा में बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जेल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।