संवाददाता रितिक शर्मा की रिपोर्ट
अमृतपुर संवाद
बाइक सबारों को किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सबार दोस्त घायल हो गये, उसे सीएचसी में भर्ती किया गया, जहाँ चिकित्सक नें एक को मृत घोषित कर दिया|थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम दहेलिया 21 वर्षीय राजू पुत्र पूसे अपने दोस्त पियूष कुशवाहा के साथ अपने घर से बाइक पर सबार होकर निबिया की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान भैरव बाबा मन्दिर ग्राम निविया के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. प्रमिट राजपूत ने राजू को मृत्यु घोषित कर दिया| मृतक राजू अविवाहित था| राजू की मौत पर उसकी माँ राजकुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के पारिवारिक भाई मनोज कुमार ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तकरीर दी