नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 बीघा धान की पुआल में आग लगाने से धान की पुआल जलकर हुई राख* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 बीघा धान की पुआल में आग लगाने से धान की पुआल जलकर हुई राख*

*

_फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट_

अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 बीघा धान की पुआल में आग लगा दी जिससे धान की पुआल हुई जलकर राख
सर्वेश कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव नगला मना थाना मेरापुर का निवासी है जिनके 10 बीघा खेत में धान की पुआल लगी हुई थी जिसमें आज शाम लगभग 6 बजे 10 बीघा धान की पुआल में आग लगा दी आग लगते ही धान की पुआल धूं धूं कर जलने लगी। आग लगने की सूचना पीड़ित व ग्रामीणों को मिली सूचना मिलते ही पीड़ित व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित व ग्रामीणों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने की बहुत कोशिश की फिर भी आग बुझाने में असफल रहे जब तक आग बुझा पाते तब तक आग ने बिकराल रूप लिया और 10 बीघा धान की पुआल जलकर राख हो गई पीड़ित ने धान की पुआल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाये जाने की सूचना 112 पर दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

Check Also

सांसद के स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड का किया गया आयोजन

🔊 Listen to this चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट फर्रुखाबाद संवाद अमृतपुर/राजेपुर थाना क्षेत्र …