*
_फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट_
अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 बीघा धान की पुआल में आग लगा दी जिससे धान की पुआल हुई जलकर राख
सर्वेश कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव नगला मना थाना मेरापुर का निवासी है जिनके 10 बीघा खेत में धान की पुआल लगी हुई थी जिसमें आज शाम लगभग 6 बजे 10 बीघा धान की पुआल में आग लगा दी आग लगते ही धान की पुआल धूं धूं कर जलने लगी। आग लगने की सूचना पीड़ित व ग्रामीणों को मिली सूचना मिलते ही पीड़ित व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित व ग्रामीणों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने की बहुत कोशिश की फिर भी आग बुझाने में असफल रहे जब तक आग बुझा पाते तब तक आग ने बिकराल रूप लिया और 10 बीघा धान की पुआल जलकर राख हो गई पीड़ित ने धान की पुआल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाये जाने की सूचना 112 पर दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची