नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव रोड किनारे पेड़ के नीचे मिला, बेटे ने जताई हत्या की आशंका* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव रोड किनारे पेड़ के नीचे मिला, बेटे ने जताई हत्या की आशंका*

*
03 Dec 2024

_फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट_

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र गांव जिजपुरा निवासी 55 वर्षीय रामभजन पुत्र देवी दयाल बीती रात अपने घर से 9 बजे गांव से कुछ दूर पड़ोसी गांव रायपुर में आई अपने भांजे की बारात में गया था। मृतक की पत्नी अपनी बेटी के घर दिल्ली गई हुई थी। वह आज सुबह ही सूचना पाकर घर पहुंची है। मृतक के बेटे मोहित ने बताया कि सबसे पहले फोन गांव के ही बलवीर जो रिश्ते में चाचा लगते हैं मेरी मां के पास रात 11:39 पर फोन किया और कहा कि आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है। जबकि रायपुर गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे में जाकर देखा तो 12 बजकर 5 मिनट पर सूचना देने वाला गेस्ट हाउस में था।

मृतक का फाइल फोटो
मृतक का फाइल फोटो
मृतक के बेटे ने अपने पिता को स्वाभाविक मौत मानने से इनकार कर गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाए है। उसके पिता गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे सड़क किनारे पड़े हुए थे। जिन्हें उठाकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा दिया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक रामभजन के परिजनों का आरोप है कि मृतक रामभजन की किसी ने हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है ।

Check Also

सांसद के स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड का किया गया आयोजन

🔊 Listen to this चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट फर्रुखाबाद संवाद अमृतपुर/राजेपुर थाना क्षेत्र …