फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद संबाद
ब्लॉक रिपोर्टर संवाददाता सुनील राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद के ब्लाक मोहम्मदाबाद के गांव दनियापुर मानपुर में समाज के लोगों के साथ स्वामी जी की जयंती मनाई गई और स्वामी जी का जीवन परिचय उन लोगों को बताया जो इंटरनेट और सोशल मीडिया से बहुत दूर है और लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रम 22 दिसम्बर को टी आर आर मेमोरियल इण्टर कालेज लुखरियाई में मुख्य अतिथि आदरणीय अमरपाल लोधी जी (IRS) आ रहे है।व्यवस्थापक -जिला संगठन मंत्री लोधी ह्रदयेश राजपूत -प्रदेश उपाध्यक्ष -वीरपाल लोधी , जिलाध्यक्ष -नबाब सिंह राजपूत (डायरेक्टर टी आर आर मेमोरियल इण्टर कालेज)डॉ. उदयवीर राजपूत(कोषाध्यक्ष)जिला संरक्षक मंडल टीम आनन्द राजपूत कानपुर मीडिया प्रभारी जीतेश राजपूत जिला चौपाल मंत्री -सतीश राजपूत, लक्ष्य स्वयं सेवक गुरुवचन सिंह, कमलेश राजपूत जी के साथ में अन्य लोग मौजूद रहे