संवाददाता रितिक शर्मा की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद संवाद
राजेपुर थाना क्षेत्र बबलू पुत्र मचले शाक्य उम्र 35 वर्ष निवासी भावपुर चौरासी का निवासी है जो की एक माह पूर्व घर से जयपुर तेल फैक्ट्री में नौकरी करने गया था गांव के चार युवकों से जयपुर में कमरे पर विवाद हुआ इसके बाद बबलू ने अपने भाई मंजेश को सूचना दी की 5 तारिख को विवाद बताया मंजेश 6 तारीख को जयपुर पहुंचा उसने बताया कि गांव के चार लोगों से विवाद हुआ था जिसके बाद बबलू की मृत्यु हो गई मंजेश ने बताया कि भाई ने बताया था कि विवाद में मारपीट लात घुसा से बबलू के साथ चार युवकों ने गांव के भावपुर के विवाद में मारपीट की थी बबलू की पत्नी सरला देवी एक लड़की रक्षा उम्र 9 वर्ष की है राजेपुर के दरोगा आस्तोष यादव ने बबलू का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जयपुर से बबलू का आज शनिवार को शव आते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया