फर्रुखाबाद राजेपुर
संवाददाता रितिक शर्मा की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र निविया गांव के निकट बच्चे लेकर जा रही बेन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बताया गया है की बाइक पर राघव पुत्र रणवीर 10 वर्ष निवासी चदोखा क्लासkg में पड़ता है दिव्यांशी पुत्री रणवीर 6 वर्ष kg निवासी चदोखा प्रांजल पुत्र जगबीर अपने रिश्तेदारी निवासी बेनी नगला का है जो की सुबह बाइक पर तीनों बच्चे विपिन अपने गांव से लेकर निविया सरस्वती शिक्षा निकेतन में लेकर जा रहा था इस विद्यालय में बैन भी बच्चे लेकर जा रही थी जिस बैन चालक से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए

बाइक चालक विपिन सहित तीनों बच्चे बाइक सहित खड्ड में जा गिरे परिजनों ने राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों बच्चों को भर्ती कराया है तीनों बच्चों का डॉक्टर अमित वर्मा ने इलाज जारी किया है राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

