अमृतपुर फर्रुखाबाद संवाद
संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र राजपूत की रिपोर्ट
जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर के मजरा कन्हैई की मड़ैया में ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रोड पीडब्लूडी रोड पर अवैध तरीके से पानी बहाया जा रहा है। जिससे रोड कट कर बह गया है। और काफी गहरे गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी गांव के ही भगवानदीन,अरविंद,मोहन ,मनीराम आदि का पानी रोड पर चल रहा है। वहीं स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। जहां पर कई बार देखा गया है। कि स्कूली बच्चे इसी पानी में गिरकर उनकी ड्रेस व किताबें खराब हो जाती हैं जिससे बच्चों की शिक्षा आए दिन प्रभावित हो रही है।वही से दूध लेकर दूध डेरी पर जाने वाले व्यक्ति भी रात्रि में गिरते गिरते डेरी तक पहुंच पाते हैं। और वहां से चार पहिया वाहन भी नहीं गुजर पा रहा है
फक्योंकि इतने गहरे गड्ढे बने हुए हैं। अगर कोई विकलांग अपना रिक्शा लेकर वहां से गुजरता है तो उसके पीछे दो-चार लोग साधने के लिए खड़े होते हैं तब उसका रिक्शा उन गड्ढों से निकल पाता है। यह रोड लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ता है। यहां समस्या कई वर्षों से बनी हुई है इसका पीडब्ल्यूडी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पीडब्ल्यूडी जेई तक उस रोड पर झांकने तक नहीं जाता है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

