नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दबंगों के द्वारा पीडब्लूडी रोड पर चलाए जा रहा पानी जिससे आए दिन गिरते बच्चे पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जाती कोई भी कार्रवाई – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

दबंगों के द्वारा पीडब्लूडी रोड पर चलाए जा रहा पानी जिससे आए दिन गिरते बच्चे पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जाती कोई भी कार्रवाई

अमृतपुर फर्रुखाबाद संवाद

संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र राजपूत की रिपोर्ट

जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर के मजरा कन्हैई की मड़ैया में ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रोड पीडब्लूडी रोड पर अवैध तरीके से पानी बहाया जा रहा है। जिससे रोड कट कर बह गया है। और काफी गहरे गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी गांव के ही भगवानदीन,अरविंद,मोहन ,मनीराम आदि का पानी रोड पर चल रहा है। वहीं स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। जहां पर कई बार देखा गया है। कि स्कूली बच्चे इसी पानी में गिरकर उनकी ड्रेस व किताबें खराब हो जाती हैं जिससे बच्चों की शिक्षा आए दिन प्रभावित हो रही है।वही से दूध लेकर दूध डेरी पर जाने वाले व्यक्ति भी रात्रि में गिरते गिरते डेरी तक पहुंच पाते हैं। और वहां से चार पहिया वाहन भी नहीं गुजर पा रहा है फक्योंकि इतने गहरे गड्ढे बने हुए हैं। अगर कोई विकलांग अपना रिक्शा लेकर वहां से गुजरता है तो उसके पीछे दो-चार लोग साधने के लिए खड़े होते हैं तब उसका रिक्शा उन गड्ढों से निकल पाता है। यह रोड लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ता है। यहां समस्या कई वर्षों से बनी हुई है इसका पीडब्ल्यूडी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पीडब्ल्यूडी जेई तक उस रोड पर झांकने तक नहीं जाता है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …