ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर पलनापुर में गरीब विधवा महिला के खेत से गाटा संख्या 285/7 रकवा 0.0160 जो संक्रमणीय भूमिधर पीड़ित विधवा महिला है पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के ही अजय मिश्रा पुत्र मिश्रीलाल ने लकड़ी माफिया बृज बिहारी शर्मा पुत्र ना मालूम निवासी कस्बा कंपिल के सहयोग से उक्त का हरा पेड़ आम का काट लिया जिसकी कीमत 90000 हजार थी पीड़ित को सुबह जब जानकारी हुई तो पीड़ित थाना कंपिल अपनी शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित को पुलिस ने थाने पर 6 से 7 घंटे सर्दी में भूखे प्यासे बैठा रखा और अजय मिश्रा व लकड़ी माफिया बृज बिहारी शर्मा से साठ गांठ कर आम का पेड़ लकड़ी माफिया ब्रजबिहारी शर्मा से लकड़ी को मौके से भरवा कर भिजवा दी और उसके बाद पुलिस ने पीड़ित को थाने से भगा दिया गया पीड़िता काफी हैरान व परेशान हुई। पीड़िता ने कहा उक्त अजय मिश्रा व लकड़ी माफिया बृज बिहारी का खेत से कोई संबंध नहीं है पीड़ित ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसमें पुलिस के कारनामे सामने आए। पुलिस ने लकड़ी माफियाआ से मिलकर पीड़ित का आम का पेड़ कटवाकर निकलवा दिया गया जिससे पीड़ित दर-दर भटक रही है और पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित को कोई न्याय नहीं मिल रहा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देने के बाद अब आगे क्या होता है पीड़ित को न्याय मिलता है या पीड़िता ऐसे ही दर-दर भटकती रहेगी पुलिस शिकायतकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार करती है और शिकायत होने पर लीपा पोती करती है जबकि पीड़िता के खतरा खतौनी में भी पेड़ दर्ज है