महाकुंभ व हिंदुस्तान का गुणगान देश विदेश में चर्चा का विषय है वहीं दूसरी तरफ वहीं पाकिस्तान महाकुंभ सनातन धर्म का नाम लेने व गुणगान करने वाले पाकिस्तान युटयुबर्स को पाकिस्तानी फौज द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है पाकिस्तान फौज सनातन धर्म से डर गई पाकिस्तान फौज महाकुंभ में जहां एक तरफ दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में महाकुंभ और हिंदुस्तान का नाम लेने वाले युटयुबर्स फौज उठाकर ले जा रही है दरअसल देश विदेश में हिंदुस्तान प्रयागराज महाकुंभ मेला गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है जिसमें महा कुंभ की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे है

हिंदुस्तान में महाकुंभ का वेध इतना हो गया सोशल मीडिया पर ट्रेंट करने लगा वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युटयुबर्स के गायब होने की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कुछ युटयुबर्स अपने चैनलों में भारत की तारीफ वाले कंटेंट डालते हैं इसी कारण पाकिस्तान सेना ने उन्हें उठा लिया है सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युटयुबर्स को फांसी की बात हाइलाइट्स सामने आयी इन युटयुबर्स के चैनल पर जाएं तो दिखेगा कई शब्दों से चैनल पर वीडियो नहीं अपलोड हो रहे हैं जिस कारण इस तरह की अफवाहों को ज्यादा बल मिला लेकिन सच क्या है कि बस भारत की तारीफ करने पर इन युटयुबर्स को फांसी दे दी गई है या नहीं कथित तौर पर पाकिस्तान में युटयुबर्स सना,अमजद और शोएब चौधरी समेत 12 युटयुबर्स गायब हैं