नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दबंगों का कहर जारी खड़ी फसल पर कर रहे अवैध कब्जा दबंग दे रहे योगी सरकार को चुनौती – बैकुंठ की आवाज
Breaking News
Featured Video Play Icon

दबंगों का कहर जारी खड़ी फसल पर कर रहे अवैध कब्जा दबंग दे रहे योगी सरकार को चुनौती

क्राइम ब्यूरो चीफ अभिजीत वाजपेई की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद अमृतपुर संवाददाता

अमृतपुर राजेपुर की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है योगी सरकार में भी दबंगों के होसले बुलंद हैं ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा की भूमि लगभग 150, 200 बीघा दबंगों ने किया कब्जा सरकार को खड़ी दे रहे चुनौती राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा की भूमि गाटा संख्या 501 भूमिधरी सह खातेदार पट्टा धारक बैनामा दार मालिक व स्वामी है वर्षो से काबिज है वर्तमान समय में गेहूं की फसल खड़ी है किसानों ने बताया जब हम लोग अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए जाते हैं तभी ग्राम पंचायत नीवलपुर तहसील सदर फर्रुखाबाद के गुड्डू उर्फ अशोक पुत्र सुभाष चंद्र अपने 50-60 साथियों के साथ अवैध असलाह व दबंगई से डरा धमका कर अपने आप को ग्राम पंचायत नीवलपुर का प्रधान बताकर जबकि वह प्रधान नहीं है और नीवलपुर की सीमा बताकर अवैध धन की मांग करता है पैसे ना देने पर खेतों में सिंचाई नहीं करने देता है जिससे हम लोगों को की फसल सूख कर बेकार हो रही है उसने अवैध तरीके से बिना दोनों सीमाओं के राजस्व विभाग अधिकारियों व प्रधान की गैर मौजूदगी मे अवैध तरीके से नीवलपुर के लेखपाल संजय से सांठगांठ कर मेड खींचवा दी है उसके संबंध में हम लोगों ने तहसील दिवस अमृतपुर प्रार्थना पत्र दिया था अधिकारियों ने आश्वासन दिया था अधिकारियों से जांच करवा कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी कुछ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी जिलाधिकारी ने कठोर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया था धीमी गति से कारवाई होने के कारण किसानों की फासले नष्ट हो रही हैं वहीं ग्रामीणों ने लगभग 150 बीघा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …