क्राइम ब्यूरो चीफ अभिजीत वाजपेई की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद अमृतपुर संवाददाता
अमृतपुर राजेपुर की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है योगी सरकार में भी दबंगों के होसले बुलंद हैं ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा की भूमि लगभग 150, 200 बीघा दबंगों ने किया कब्जा सरकार को खड़ी दे रहे चुनौती राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा की भूमि गाटा संख्या 501 भूमिधरी सह खातेदार पट्टा धारक बैनामा दार मालिक व स्वामी है वर्षो से काबिज है वर्तमान समय में गेहूं की फसल खड़ी है किसानों ने बताया जब हम लोग अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए जाते हैं तभी ग्राम पंचायत नीवलपुर तहसील सदर फर्रुखाबाद के गुड्डू उर्फ अशोक पुत्र सुभाष चंद्र अपने 50-60 साथियों के साथ अवैध असलाह व दबंगई से डरा धमका कर अपने आप को ग्राम पंचायत नीवलपुर का प्रधान बताकर जबकि वह प्रधान नहीं है
और नीवलपुर की सीमा बताकर अवैध धन की मांग करता है पैसे ना देने पर खेतों में सिंचाई नहीं करने देता है जिससे हम लोगों को की फसल सूख कर बेकार हो रही है उसने अवैध तरीके से बिना दोनों सीमाओं के राजस्व विभाग अधिकारियों व प्रधान की गैर मौजूदगी मे अवैध तरीके से नीवलपुर के लेखपाल संजय से सांठगांठ कर मेड खींचवा दी है उसके संबंध में हम लोगों ने तहसील दिवस अमृतपुर प्रार्थना पत्र दिया था अधिकारियों ने आश्वासन दिया था अधिकारियों से जांच करवा कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी कुछ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी जिलाधिकारी ने कठोर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया था धीमी गति से कारवाई होने के कारण किसानों की फासले नष्ट हो रही हैं वहीं ग्रामीणों ने लगभग 150 बीघा जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

