IND vs ENG भारत ने लगातार t20i दूसरा मैच जीता तिलक वर्मा अकेले पड़े इंग्लैंड पर भारी लगाया धमाकेदार अर्धशतक नाबाद
रामवीर राजपूत बैकुंठ की आवाज न्यूज़
IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया क्रिकेट मैच T20 चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन 9 विकेट 20 ओवर में बनाएं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर 2 गेंद में 8 विकेट के नुकसान पर यह मैच जीत लिया भारत की तरफ से सर्वाधिक रन तिलक वर्मा ने 72 रनों की नाबार्ड पारी खेली
तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई थी. लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई के बीच नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए ब्रैंडन कार्स ने तीन विकेट झटके.
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, इसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर रहे, जिन्होंने 45 रन बनाए. उनके अलावा ब्रैंडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो सफलताएं आईं. जबकि अर्शदीप, हार्दिक और अभिषेक ने एक-एक विकेट झटका.