अमृतपुर/राजेपुर
संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र चोरों के हौसले बुलंद चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना घटना को दिया अंजाम चोरों को पुलिस का खौफ नहीं पुलिस ग्रस्त व हूटर केवल सड़कों पर नजर आते हैं जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं थाना क्षेत्र के गंगादीन पुत्र पूरन लाल निवासी नगरिया जवाहर के घर के कमरे में ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने एक मंगलसूत्र एक अंगूठी एक माग वेदा एक जोड़ी बिछुआ तीन साड़ी नगद ₹500 चोरी कर लिए गंगा दीन ने बताया है कि वह अपने दूसरे मकान में लेटा हुआ था जब सुबह 5:00 बजे पुराने मकान में सुबह 5:00 बजे सोच करने गया तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है इसके बाद पुलिस को सूचना दी है वहीं पड़ोस में उसके धर्मेंद्र पुत्र राम भरोसे निवासी नगरिया जवाहर के घर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से पायल बिछुआ अंगूठी हाथ फूल झाले ₹600 नगद चोरों ने साफ कर दिए जब सुबह धर्मेंद्र जागा तो देखा की अलमारी का ताला कमरे का ताला टूटा हुआ था जिससे उसके होश उड़ गए धर्मेंद्र ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने केवल खाना पूर्ति कर जांच पड़ताल की बात कह कर वापस चली गई थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर चकई में आमिर पुत्र सेनुर के दरवाजे पर ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी हुई थी बीती रात ट्रॉली दरवाजे से चोरी चोर कर ले गए जब सुबह को जाकर 6:00 बजे बाहर आया तो देखा घर के बाहर ट्राली गायब थी सूरजपाल सलेमपुर रोड के किनारे अपने खेत में पंप सेट से पानी लग रहा था जब शाम 8:00 बजे वह घर खाना खाने गया जिसके बाद रात 11:00 बजे खेत देखने आया तो खेत से पंपसेट गायब मिली वहीं मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों में चोरों ने कई विद्यालयों को भी निशाना बनाया था