फर्रूखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
रविवार 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जनपद फर्रूखाबाद में श्रद्धा, उल्लास और देशभक्ति का वातावरण छाया रहा। इस पावन अवसर पर जनपद में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और आधिकारिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आजादी के 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मां राजवती इंटर कॉलेज ग्रासपुर में छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो का मन मोह लिया। कांपिल चेयरमैन राजवती ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक नीलेश यादव समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र मिश्रा ने किया इस दौरान सभी कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। कांपिल के विभिन्न विद्यालयों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए के एस आर इंटर कालेज के प्रबंधक डॉक्टर विकास शर्मा ने ध्वजारोहाण किया इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गौतम बुद्ध जूनियर हाई स्कूल में भी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।