अमृतपुर संवाददाता
*पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र, कार्रवाई की, की मांग*
प्रदेश में इस समय मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस का नारा देकर कार्य कर रहे हैं। तथा जिले में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी भी लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं जिससे पीड़ितों को न्याय मिल रहा है। वही एक मामला थाना राजेपुर क्षेत्र के बदनपुर का है जहां के निवासी अनूप अग्निहोत्री पुत्र महेंद्र बाबू अग्निहोत्री ने क्षेत्राधिकार अमृतपुर रविंद्र नाथ राय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 28 जनवरी सुबह 8:36 को थाना राजीवपुरम में तैनात सिपाही अमित सिंह के द्वारा फोन कर कहा गया कि तुम बैलगाड़ी से अपने क्षेत्र में खनन करवाते हो तो पीड़ित ने कहा कि मेरे द्वारा कोई भी खाना नहीं करवाया जाता लेकिन सिपाही के द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि थाने आकर मिलो नहीं तो झूठा मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा देंगे। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही निवासी रंजीत पुत्र संतराम अपनी बैलगाड़ी से बालू विजय कुमार पुत्र मंसाराम के यहां लेकर जा रहे थे। लेकिन पीड़ित के बताने के बावजूद भी उपरोक्त सिपाही नहीं माना वी पेड़ को फोन पर ही धमकी दे डाली सूत्रों की माने तो सिपाही के द्वारा युवक को गिरफ्तार भी किया गया तथा लेनदेन कर सुबह छोड़ दिया गया। तथा एक जनप्रतिनिधि से भी अभद्रता की गई वही पीड़ित ने परेशान होकर सिपाही अमित के विरोध को अमृतपुर को प्रार्थना पत्र दिया है वहीं उपरोक्त प्रकरण में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है अब देखने वाली बात होगी क्या एसपी साहब व क्षेत्राधिकारी के द्वारा पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है