नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार के साथ संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी,73 देशों के राजनयिक भी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार के साथ संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी,73 देशों के राजनयिक भी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी*

प्रयागराज। संवाददाता

गंगा की धरा पर शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश-वि‍देश से श्रध्दालु त्रिवेणी के संगम में आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने परिवार के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। अब एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ महाकुम्भ में आएंगे और संगम में आस्था डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही 73 देशों के राजनयिक भी महाकुंभ आएंगे।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार क‍िया था। उपराष्ट्रपति ने कहा था क‍ि मैं अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाऊंगा और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करने का संकल्प लूंगा। यह मेरे लिए गर्व का पल होगा।

*महाकुंभ में पांच घंटे रहेंगे उपराष्ट्रपति*

मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लगभग पांच घंटे महाकुंभ में रहेंगे।उपराष्ट्रपति सबसे पहले संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।इसके बाद घाट पर पूजन करेंगे।इसके बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर भी जाएंगे। उपराष्ट्रपति के साथ 73 देशों के राजनयिक भी रहेंगे।उपराष्ट्रपति अलग प्लेन से आएंगे और 73 देशों के राजनयिक दूसरे प्लेन से आएंगे।राजनयिक बमरौली एयरपोर्ट से महाकुम्भ पहुंचेंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

*महाकुंभ देखने के लिए बेकरार हैं देश-व‍िदेश के लोग*

अमेरिका और बांग्लादेश के भी राजनयिक भी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।महाकुंभ से उत्तर प्रदेश का सात समंदर पार तक डंका बज रहा है।दुनिया के कोने-कोने से लोग महाकुंभ देखने के लिए बेकरार हैं।विदेश से महाकुम्भ में आ रहे श्रद्धालुओं के मुताबिक विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के मुख्य आयोजक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय विश्व के सभी शक्तिशाली देशों की नजर में महानायक बन गए हैं।

*अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का करेंगे दर्शन*

विदेश मंत्रालय ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को इसके लिए पत्र भी लिखा है।पत्र में कहा गया है कि दुनियाभर के राजनयिक महाकुंभ नगर में बड़े हनुमानजी और अक्षयवट के दर्शन करना चाहते हैं।यहां से वे अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।इसके बाद डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र के माध्यम से आधुनिक तकनीक के जरिए महाकुंभ की गहराई को समझेंगे।प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भ्रमण भी करेंगे,जिसमें यूपी स्टेट पवेलियन, अखाड़े,यमुना कॉम्प्लेक्स,अशोक स्तंभ और अन्य स्थलों का अवलोकन करेंगे।

*विदेशी राजनयिक के लिए क‍िया गया है वि‍शेष इंतजाम*

बता दें कि विदेशी राजनयिकों के लिए बमरौली एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में नाश्ते का प्रबंध किया गया है।साथ ही टूर गाइड की व्यवस्था भी की गई है।गृह मंत्रालय के 140 कर्मचारियों के लिए नावों का विशेष इंतजाम किया गया है।महाकुंभ के जरिए भारत ने विश्व को एकता,शांति और सहयोग का संदेश दिया है।

*जानें किन देशों के राजनयिक आएंगे महाकुंभ*

जापान,अमेरिका,रूस,यूक्रेन,बांग्लादेश,जर्मनी,आर्मेनिया,स्लोवेनिया,हंगरी,बेलारूस,सेशल्स,मंगोलिया,कजाकिस्तान,
आस्ट्रिया,पेरु,ग्वाटेमाला,मैक्सिको,अल्जीरिया,दक्षिण अफ्रीका,अलसल्वाडोर,चेक रिपब्लिक,बुल्गारिया,जार्डन, जमैका,इरिट्रिया,फिनलैंड,ट्यूनीशिया,फ्रांस,एस्टोनिया, ब्राजील,सूरीनाम,जिंबाब्वे,मलेशिया,माल्टा,भूटान,लेसोथो, स्लोवाक,न्यूजीलैंड,कंबोडिया,किरगिज,चिली,साइप्रस,क्यूबा, नेपाल,रोमानिया,वेनेजुएला,अंगोला,गुयाना,फिजी,कोलंबिया, सीरिया,गिनी,म्यांमार,सोमालिया,इटली,बोत्सवाना,परागुआ, आईसलैंड,लातविया,नीदरलैंड,कैमरून,कनाडा,स्विट्जरलैंड, स्वीडन,थाईलैंड,पोलैंड और बोलिविया के राजनयिक महाकुम्भ आएंगे।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …