सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद राजेपुर
राजेपुर थाना क्षेत्र सर्राफा मुनीम के साथ लूट मामले में बुधवार तड़के पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ है जिंदा कारतूस ,26000 रुपए , कार, सहित किया गिरफ्तार जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी | पुलिस नें मामले में दो को गिरफ्तार किया शिवम यादव पुत्र मुनेश निवासी जटोरा थाना जसरथपुर जनपद एटा उम्र लगभग 19 वर्ष दूसरे का नंबर पता सुमित यादव पुत्र कृष्णपाल प्रहलादपुर थाना जैथरा जिला एटा
थाना अमृतपुर के ग्राम करनपुरदत्त निवासी सराफा मुनीम रामौतार उर्फ कल्लू के 1 फरवरी को जांघ में गोली मारकर नकदी व जेबरात लूटा गया था| मामले में छानबीन में जुटी पुलिस की बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई है| जिसमे पुलिस नें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है|
जिसमे पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है| जिसमे पुलिस नें एटा अलीगंज के शिवम पुत्र मुनेश व सुमित यादव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी प्रहलादपुर जैथरा एटा को गिरफ्तार किया है | सुमित के मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है| सुबह 5:10 सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया| डा. अमित वर्मा ने घायल बदमाश सुमित को लोहिया अस्पताल रिफर किया| मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों के पास से एक कार,नकदी,असलह,कारतूस बरामद किये है|