नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा के 4 स्कूलों में ई-मेल के माध्यम से स्कूलों में बम रखे होने की झूठी सूचना देने वाले नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा के 4 स्कूलों में ई-मेल के माध्यम से स्कूलों में बम रखे होने की झूठी सूचना देने वाले नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया*

नोएडा

दिनांक 05/02/2025 को थाना सेक्टर-126 नोएडा क्षेत्र में स्थित चार स्कूलों हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को रात करीब 12ः30 बजे एक ई-मेल के माध्यम से बम होने की धमकी प्राप्त हुई थी। ई-मेल में स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और यह कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं। इस सूचना से स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया। सभी चारों स्कूलों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने पहले स्कूलों को पूरी तरह से खाली करवा लिया और सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके बाद, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सघनता से स्कूल परिसर की जांच की गई। सघन चेकिंग के दौरान, किसी भी प्रकार का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई, जिससे यह साबित हुआ कि प्राप्त सूचना झूठी और निराधार थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और सभी स्कूलों को फिर से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी।

उपरोक्त घटना के संबंध में वादी मुकदमा द्वारा थाना सेक्टर-126 पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 24/25 धारा 212/351(4)/352 बीएनएस व 67डी IT ACT एक्ट पंजीकृत कराया गया।

*कार्यवाही का विवरणः*

श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा इस गंभीर मामले के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 06.02.2025 को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम के साथ मिलकर ई-मेल के ट्रैकिंग से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी बाल अपचारी की पहचान की गयी और उसे उसकी आवासीय स्थान सरिता विहार, दिल्ली से अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारी निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है, जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष है। बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*पूछताछ का विवरणः*

बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा के विभिन्न स्कूलों में बम रखे होने की धमकियां प्राप्त हो रही थीं और इस विषय में मीडिया, सोशल मीडिया, और समाचार पत्रों में भी कई रिपोर्ट्स प्रकाशित हो रही थीं। इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और समाचारों के माध्यम से मिली थी, जिससे उसके मन में भी इसी प्रकार की झूठी धमकी भेजने का विचार उत्पन्न हुआ। उसने यह स्वीकार किया कि उसने यूट्यूब पर कुछ ऐसे वीडियो देखे थे, जिनमें बम धमकी से संबंधित मामलों की चर्चा हो रही थी और यह भी बताया गया था कि लोग इस तरह की झूठी सूचना भेजकर सुरक्षा एजेंसियों को उलझा सकते हैं और प्रशासन में भय का माहौल पैदा कर सकते हैं। इन वीडियो ने उसे इस प्रकार की गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, बाल अपचारी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए VPN साफ्टवेयर का उपयोग किया, ताकि उसकी असली लोकेशन और आईपी एड्रेस पुलिस तक न पहुंच सके। उसने सोचा कि इससे वह अपनी गतिविधियों को गुप्त रख पाएगा। VPN का इस्तेमाल करने के बाद, उसने हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, और मयूर स्कूल को बम रखने की सूचना ईमेल के माध्यम से भेजी।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 24/25 धारा 212/351(4)/352 बीएनएस व 67डी IT ACT थाना सेक्टर-126, गौतमबुद्धनगर।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …