संवाददाता सुरजीत प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान में अचानक झोपड़ी में आग लगने से एक भैंस की जलकर मौत हो गई वहीं ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान निवासी सतीश पुत्र मानसिंह कुशवाहा की झोपड़ी में एक गाय व एक भैंस बंधे हुए थे तभी गांव वालों ने देखा की झोपड़ी में अचानक से तेज तेज धुआं व लपटें निकल रही है तभी सभी लोग जल्दी से वहां पहुंचे तो देखा की एक गाय वह एक भैंस बधी हुई है गाय एक रस्सी में बंधी हुई थी रस्सी तोड़कर भाग गई जिससे वह बच गयी वही पास में एक भैंस जो की एक लोहे की मोटी जंजीर में बंधी हुई थी गाय भी आग के कारण झुलस गई वहीं भैंस एक लोहे की जंजीर में बधे होने के कारण वह जंजीर नहीं तोड़ सकी नहीं तेज लपटों के कारण वह बुरी तरह से झुलस गई तब तक गांव वाले पहुंचे थे तब तक लपटे बहुत तेज हो चुकी थी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई गांव वालों ने जैसे तैसे आग को बुझाया खबर लिखने तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा था