संवाददाता धर्मेंद्र राजपूत एडवोकेट की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद
अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ वकीलों का देश भर में लगातार प्रदर्शन चल रहा है उसी को लेकर अमृतपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का फूका पुतला
बड़ी संख्या में अधिवक्ता अधिवक्ता संघ तहसील में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में तब्दील होकर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं का लंबा काफिला शहर के एक बार फिर सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। नाराज अधिवक्ता गण वापस जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और यहां पर कानून मंत्री का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। अधिवक्ताओं का कहना है
कि यह नया बिल अधिवक्ताओं के पेशे को खत्म करने वाला है, जो सरकार की तानाशाही का रवैया है। इसे अधिवक्ता समुदाय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।