कमालगंज विकासखंड भरतामऊ गौशाला में गोवंश के साथ हो रहा अत्याचार, गौ वंश जिम्मेदार नहीं उठाते फ़ोन
सुरजीत प्रताप की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद कमालगंज विकासखंड के भरतामऊ गौशाला में गोवंश के साथ अत्याचार हो रहा हैं।किसी ग्रामीण के द्वारा भेजे गए फोटो व वीडियो के आधार पर खबर बनाने पहुंचे पत्रकारों के लिए गौशाला का गेट नहीं खोला गया।प्रधान अशोक कुमार,सचिव अमित शुक्ला को जानकारी के लिए फोन लगाया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया।गौशाला के अंदर कई गाय ऐसी जीवित पड़ी है जिनकी आंखें गायब है तथा वह जिंदगी और मौत के साथ जूझ रही हैं।अधिकारी के पहुंचने से पहले बीमार व मृत अवस्था में पड़े गोवंश को इधर-उधर कर दिया जाता है। तकरीबन 1 वर्ष पूर्व मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर गौशाला में अव्यवस्था मिली थी।
जिसकी सूचना मीडिया कर्मियों ने मुख्य विकास अधिकारी को दी थी।to
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी सचिव प्रधान डॉक्टर सभी को बुलाकर जमकर लताड़ा था। तथा अगली बार गलती करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद स्थिति फिर ज्यो की त्यो हो गई। और जिम्मेदार गोवंश के साथ अत्याचार करने में जुट गए।
इस समय भी भरतामऊ गौशाला में कई गोवंश बीमार पड़े हैं। और जिंदगी मौत के साथ जूझ रहे हैं। जिम्मेदार अपनी तिजोरिया भरने में लगे हैं उन्हें गौशाला देखने का समय नहीं है।और जानकारी के लिए फोन करो तो फोन उठाने का भी समय नहीं हैं।