संवाददाता सुरजीत प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अमृतपुर, फर्रुखाबाद, 16 मार्च: होली के जश्न के दौरान गांव में मातम पसर गया जब अहलादपुर भटौली निवासी 18 वर्षीय राम प्रवेश रामगंगा नदी में नहाते समय डूब गया। वह अपने भाई और दोस्तों के साथ नदी में गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। मौके पर मौजूद युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्राम प्रधान जयचंद राजपूत ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी मोनू शाक्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद अल्हादीन नामक गोताखोर ने शव बरामद किया।
घटना की सूचना मिलते ही राम प्रवेश की मां निर्मला, बड़े भाई रामराज और बहन दुर्गा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक कक्षा 11वीं का छात्र था और अपने भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर था। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे एकत्र हो गए। पुलिस ने शव बरामद कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।