फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट_
दैनिक जागरण के तेज़तर्रार एवं युवा पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की नृशंस हत्या के विरोध में आज 22मार्च 2025 को पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा के साथ मैजिस्ट्रेट संजय कुमार फर्रुखाबाद कार्यालय पर एकजुट होकर प्रशासनिक अधिकारी को मांग पत्र दिया गया।माँग पत्र देते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय की मांग की गयी। मार्च के समापन पर सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यलय पर उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया।
मांगपत्र में पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ-साथ हत्याकांड की निष्पक्ष जांच, दोषियों को कड़ी सजा, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग रखी।पत्रकारों ने कहा कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर समाज में गहरी चिंता व्याप्त है। सभी ने सरकार से आग्रह किया कि निष्पक्ष जांच के जरिए दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। मौके पर जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा बा जिला सचिव सुमित शर्मा वा जिला उप सचिव विमलेश शर्मा बा शिवम मिश्रा आदि सम्मानित जन मौजूद रहे।