अयोध्या।रामनगरी राम मंदिर की वजह से विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो चुकी है,लेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रामनगरी के वैभव को और बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।सीएम योगी रामनगरी अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।अब रामनगरी में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित हो सकेंगे।कई वर्षों से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब लगभग पूरा हो चुका है। 85 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है।अगले 2 महीनों में स्टेडियम खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।
रामनगरी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है,अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।जल्द ही स्टेडियम खेल विभाग को सौंपा जाएगा।इसके बाद एक तकनीकी कमेटी स्टेडियम का निरीक्षण करेगी और तय करेगी कि यहां कौन-कौन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जा सकते हैं।वह दिन दूर नहीं जब क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियां रामनगरी में अपने हुनर का जादू दिखाएंगी और खेल प्रेमी इसका आनंद लेंगे।