*अमृतपुर फर्रुखाबाद:-*
फर्रुखाबाद जिले में अमृतपुर तहसील की ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा और तहसील सदर की ग्राम पंचायत नीवलपुर के बीच सीमा विवाद दिनों दिन गहराता जा रहा है। स्थिति यह हो गई है कि चाचूपुर जटपुरा की गाटा संख्या 501 की लगभग 300 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस विवाद को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार लीपापोती कर मामले को टाल दिया जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीवलपुर के प्रधान प्रतिनिधि अशोक उर्फ गुड्डू पर आरोप है कि उन्होंने अपने 50 से अधिक सहयोगियों के साथ ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों में पानी नहीं लगाने दिया जाता और जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। पीड़ित किसानों ने यह मामला तहसील दिवस अमृतपुर और फर्रुखाबाद में उठाया, लेकिन अधिकारियों ने हर बार फर्जी निस्तारण कर मामले को रफा-दफा कर दिया। ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा के ग्रामीणों ने फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए। लेकिन राजस्व और चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं अमृतपुर तहसील स्तर के अधिकारियों ने चकबंदी का मामला कहकर टाल दिया जबकि हकीकत यह है ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा गाटा नंबर 501 चकबंदी के बाहर है ग्रामीणों का कहना है कि गाटा संख्या 501 की करीब 200 बीघा गेहूं की खड़ी फसल पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। इसे प्रधान अशोक उर्फ गुड्डू ने अपने सहयोगियों में बांट दिया है। पीड़ित ग्रामीण लगातार प्रशासन और उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला। यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो गांव में बड़े स्तर पर टकराव की स्थिति बन सकती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी भूमि व फसल को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।