नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एसडीएम सल्तनत परवीन का हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, हीरा व्यापारी से हो रही शादी,जानें कौन हैं सल्तनत* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

एसडीएम सल्तनत परवीन का हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, हीरा व्यापारी से हो रही शादी,जानें कौन हैं सल्तनत*

कुशीनगर। जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संस्कार वैवाहिक संस्कार है,हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए वह हर उपाय करता है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा सलेमगढ़ की रहने वाली पीसीएस अधिकारी सल्तनत परवीन का दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया।सलेमगढ़ दर्जी टोला के रहने वाले नसीम खान के घर में पैदा हुई पीसीएस सल्तनत परवीन इस समय महोबा की उपजिलाधिकारी हैं। सल्तनत की शुरूआती शिक्षा तो गांव में ही हुई।बाद में लखनऊ यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की और लखनऊ ही रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।

अब सल्तनत परवीन शादी लखनऊ के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी अहमद रजा खान के साथ हो रही है।शहरी चकाचौंध को छोड़कर सल्तनत और उनके पिता ने शादी परंपरागत तरीके से गांव में करने का फैसला किया था।बुधवार शाम को पूरे जश्न भरे माहौल में बारात उनके गांव पहुंची। सल्तनत का दूल्हे अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से पहुंचा।इसके लिए सलेमगढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में और हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।दुल्हन बनी सल्तनत परवीन के दादा हनीफ खान ने इस आयोजन के लिए अल्लाह को धन्यवाद दिया।कहा कि यह सारा कुछ ईश्वर की कृपा और उनके गांव के लोगों के प्यार की वजह से संभव हो सका है।

सल्तनत परवीन के पिता नसीम खान ने बेटी पर गर्व करते हुए कहा कि सल्तनत भले ही उच्च पद पर तैनात हैं, इसके बावजूद उन्होंने निकाह के लिए अपने गांव को प्राथमिकता दी। बता दें कि इस शादी को देखने के लिए सलेमगढ़ ही नहीं, आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचे थे।सल्तनत के शौहर को लखनऊ का डायमंड स्टार भी कहा जाता है।

Check Also

यूपी से 1800 पाकिस्तानी कर रहे वापसी

🔊 Listen to this एडवोकेट केशराम राजपूत चीफ एडिटर की रिपोर्ट लखनऊ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में …