चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
सिद्धार्थ नगर। जब मोहब्बत हो जाए तो उम्र,रिश्ता और जिम्मेदारियां सब बेबस लगने लगती हैं।उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में एक ऐसी ही चौंकाने वाली कहानी ने गांव से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है।यहां एक पांच बच्चों की मां अपने ही गांव में रहने वाले चार बच्चों के पिता के साथ भाग गई।दोनों ने शादी की और फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। अब यह प्रेम कहानी केवल दिल की नहीं, पुलिस थाने की फाइल भी बन चुकी है।
मामला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाला युवक गोपाल पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। वहीं महिला को भी एक बेटा और चार बेटियां हैं।कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे।पहले चोरी-छुपे मुलाकातें होती थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया।अब दोनों परिवारों में तनाव है,गांव के लोग भी हैरान हैं और पुलिस असमंजस में है कि प्रेम की ये उड़ान आखिर कहां उतरेगी।पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
महिला के पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि उनकी पत्नी मायके गई है,लेकिन तीन दिन बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी ने गोपाल के साथ शादी रचा ली है और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है,उन्होंने खुद तस्वीरें देखने के बाद पुलिस में शिकायत दी।कहा कि उनकी पत्नी घर से 90 हजार की नगदी और लाखों के जेवर लेकर भागी है।पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी संपत्ति वापस कराई जाए. अब वह अपनी पत्नी को घर में नहीं रखना चाहता।
प्रेमी गोपाल की पत्नी ने भी पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है।कहा कि बुढापे में उसके पति को इश्क चढ़ा है और बच्चों को उसके सहारे छोड़ कर भाग गया है। गोपाल की पत्नी का कहना है कि जब उसके पति ने शादी कर ही लिया है तो उसी के साथ रहे, लेकिन पैत्रिक संपत्ति में उसे हिस्सा दे।