नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव एनएसजी सुरक्षा देने की मांग अमित शाह को लिखा पत्र – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव एनएसजी सुरक्षा देने की मांग अमित शाह को लिखा पत्र

लखनऊ।समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी पमुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिए गए सुरक्षा कवर के स्तर को बढ़ाने की मांग की है।सपा ने कहा है कि उनके नेता को Z+ सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है, वह पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सुरक्षा कवर बहाल किया जाए।

बता दें कि Z+ सुरक्षा व्यक्ति-विशेष की सुरक्षा के लिए होती है,जिसमें कई सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा करते हैं।वहीं एन‌एसजी सुरक्षा उन परिस्थितियों में दी जाती है,जहां पूरे देश या बड़े समूह की सुरक्षा को खतरा हो।यह एक विशेष बल के रूप में कार्य करता है।

*Z+ सुरक्षा प्रोटोकॉल*

Z+ सुरक्षा भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली एक उच्चतम स्तर की सुरक्षा है,जिसमें ज्यादा संख्या में पुलिस सुरक्षा बल और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड शामिल होते हैं।

Z+ सुरक्षा में व्यक्ति के चारों ओर 20-30 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं,जिनमें से कुछ सीआईडी,कुछ कमांडो और कुछ अन्य उच्च सुरक्षा बल के सदस्य हो सकते हैं।यह सुरक्षा एक व्यक्तिगत सुरक्षा सेवा है, जो सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को दी जाती है,जिनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है,जैसे कि देश के प्रमुख नेता,उद्योगपति या अन्य उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी।

*एन‌एसजी सुरक्षा प्रोटोकॉल*

एन‌एसजी भारत सरकार का एक विशेष बल है,जो आतंकी हमलों,हिंसक घटनाओं,हाईजैकिंग या किसी भी अन्य प्रकार के खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षित होता है।

एन‌एसजी का मुख्य उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है,खासकर उन स्थितियों में जब सामान्य पुलिस या अन्य बलों से निपटना कठिन हो।

एन‌एसजी के सदस्य कॉम्बेट ऑपरेशंस, हाईजैकिंग रेस्क्यू मिशन और स्ट्राइक ऑपरेशंस में विशेषज्ञ होते हैं। इनका मुख्य काम ज्यादा चुनौतीपूर्ण और खतरनाक परिस्थितियों में सुरक्षा मुहैया कराना होता है।

एन‌एसजी में स्नाइपर,कमांडो और ब्लैक कैट कमांडो जैसे विशेष रूप से प्रशिक्षित सैनिक होते हैं,जो किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना से निपटने में सक्षम होते हैं।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …