सह संपादक अलोक गुप्ता जी की रिपोर्ट
लखनऊ।उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। कई होनहारों ने अपना परचम लहराया है।खासतौर से टॉपर्स में बेटियां छाई हुई हैं।यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने परचम लहराया है।हाईस्कूल परीक्षा के टॉप टेन में वाराणसी की ख्याति सिंह ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है,ख्याति का 10वीं की परीक्षा में 600 में से 580 अंक आए हैं,इस तरह ख्याति 96.67 प्रतिशत अंक लाकर वाराणसी जिले की टॉपर बनी हैं।
ख्याति सिंह काशी के खुशहाल नगर की रहने वाली हैं और अपने घर की इकलौती बेटी है।ख्याति परमानंदपुर के विकास इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा हैं। ख्याति के पिता संजय कुमार सिंह एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट हैं और मां कंचन सिंह हाउसवाइफ हैं,जिले में पहला और प्रदेश में आठवां स्थान लाने पर ख्याति के स्कूल और परिवार में जश्न का माहौल है। हाईस्कूल की परीक्षा टॉप करने के बाद ख्याति सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि उनका सपना आगे चलकर आईएएस अफसर बनना है। ख्याति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है।
*अयोध्या की बेटी ने हासिल किया 10वां स्थान*
हाईस्कूल परीक्षा में अयोध्या की एक बेटी ने हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में यूपी में दसवां स्थान हासिल किया है।अयोध्या की कसाफ फातिमा ने हाईस्कूल में 96.33% अंक हासिल किए हैं।फातिमा ने अयोध्या जिले में पहला स्थान हासिल किया है। 10वीं की परीक्षा में टॉप करने के बाद कसाफ फातिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल और माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।फातिमा ने कहा कि इन लोगों ने हमें अच्छा माहौल दिया,जिसकी वजह से आज मैं सफल हो सकी।
*उन्नाव की बेटी का 9वां स्थान*
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उन्नाव की बेटी आस्था पटेल ने यूपी की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है।आस्था ने यूपी में नौवां और उन्नाव में पहला स्थान हासिल किया है।आस्था उन्नाव के पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।आस्था की सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।आस्था आईपीएस बनना चाहती हैं।