नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने कही बड़ी बात,सीमा की टांगें कांप रहीं हैं,वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने कही बड़ी बात,सीमा की टांगें कांप रहीं हैं,वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे*

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बैसारन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों को भारत से वापस भेजा जा रहा है।सीमा हैदर भी पाकिस्तान से ही भारत आई थी,तभी से उसका पति गुलाम हैदर उसे वापस भेजने की मांग कर रहा है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का नया वीडियो सामने आया है।वीडियो में गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा,उसके नए पति सचिन मीणा और वकील एपी सिंह को जमकर फटकार लगाई है।

गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा की टांगें अब कांप रही हैं,और वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे,अब फैसले की घड़ी आ गई है,इन्हें इनके कर्मों का फल मिलेगा,एपी सिंह भी इन्हें बचा नहीं पाएगा,उसे लग रहा है कि गुलाम हैदर अब थक चुका होगा और उसके खिलाफ कुछ नहीं करेगा तो उसका ये सोचना गलत है,मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।गुलाम हैदर के इस वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे शायद उम्मीद है कि बाकी पाकिस्तानियों की तरह सीमा हैदर को भी वापस भेजा जाएगा,बरहाल गुलाम हैदर ने अपने इस वीडियो में कहीं भी पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया है।

बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आदेश दिया है कि सभी पाकिस्तानियों को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा।सीमा हैदर भी पाकिस्तानी है,सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थी।सीमा हैदर ने अपने बॉयफ्रेंड सचिन मीणा से शादी कर ली,सीमा हैदर को कुछ समय पहले ही बेटी भी हुई है, जो कि सचिन की है।माना जा रहा है कि सीमा हैदर को भी अन्य पाकिस्तानियों की तरह वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा,

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले की जानकारी होने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है,जबकि वह खुद अस्पताल में है,हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।एपी सिंह ने कहा कि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची थी,नेपाल में सचिन मीणा के साथ शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई।

एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर के सारे दस्तावेज एटीएस,गृह मंत्रालय और भारत सरकार के पास जमा हैं,राष्ट्रपति के यहां याचिका लंबित है।एपी सिंह ने कहा कि सीमा की जमानत के दौरान अदालत ने जो आदेश दिए थे, उनका पूरी तरह से सीमा पालन कर रही है,उन्हीं आदेशों के तहत सीमा हैदर अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है,कानून में विश्वास रख रही है,पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार,भारत सरकार और अदालत के आदेशों का पालन कर रही है,सीमा हैदर आगे भी इसी तरह से सभी आदेशों का पालन करती रहेगी।

Check Also

भारत सरकार के फैसले से सचिन मीणा की उड़ी नींद*अब क्या सीमा हैदर को भी जाना पड़ेगा पाकिस्तान

🔊 Listen to this चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट ग्रेटर नोएडा।दक्षिण कश्मीर के पहलगाम …