नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शोभायात्रा एवं साईं पालकी धूमधाम से विभिन्न मार्गों से निकली।* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

शोभायात्रा एवं साईं पालकी धूमधाम से विभिन्न मार्गों से निकली।*

*
बदायूं से ललित राजपूत की रिपोर्ट

बीते दिन शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के तत्वाधान में मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन शक्तिपीठ देवी मठिया में माँ दुर्गा एवं माँ काली,हनुमान बाबा,शनिदेव ,शिवलिंग एवं साईं बाबा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की नवमी वर्षगाँठ पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा एवं सांई बाबा पालकी धूमधाम से निकली।शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार एवं अध्यक्ष भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा का शुभारम्भ देवी मठिया पर नारियल फोड़कर किया गया।इसके पश्चात मंदिर परिसर में नौ कुण्डीय् यज्ञ का आयोजन पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा एवं पंडित उमेश शर्मा द्वारा मुख्य यजमान अजीत शंखधार , मयंक शंखधार, गौरव पाठक एवं अमन मयंक शर्मा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात शोभायात्रा एवं साईं बाबा पालकी मोहल्ला चौबे से टिकटगंज, काली सड़क,मड़ई चौक,हलवाई चौक,शास्त्री चौक,सुभाष चौक, आर्य समाज,मालवीय गंज पुलिस चौकी एवं भरत मिलाप गली होते हुए

देवी मठिया मंदिर पर विश्राम हुयी।शोभायात्रा में भगवान गणेश,भगवान शंकर की झांकी, काली अखाडा,हनुमान झांकी,वृन्दावन से आये हुए कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला,हनुमान लीला एवं साईं बाबा पालकी सहित तमाम हैरतअंगेज झाँकिया रही।शोभायात्रा में विभिन्न कलाकारों द्वारा विभिन्न करतब दिखाए गये।शोभायात्रा एवं साईं बाबा पालकी में भारी पुलिस फोर्स भी उपस्थित रहा।
शोभा यात्रा का स्वागत सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के पुत्र विश्वजीत गुप्ता ने पुष्पवर्षा से किया। शोभायात्रा एवं साईं पालकी में शिव् शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार उर्फ़ अज्जू,शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा,संतोष शर्मा,गौरव पाठक, राजू शर्मा,अशोक गुप्ता,
सुमित शंखधार,रिक्की अनेजा,अनुराग सोनी,अनीता शंखधार,मयंक शंखधार,राधा गुप्ता,
, अनमोल शंखधार,गीता शर्मा,नीरु शर्मा,गीता शर्मा,प्रज्ञा अमन मयंक पाठक,चर्चा पाठक,मीनू शंखधार,
रमेश गुप्ता,आशीष गुप्ता,शशिकांत रावत ,बिन्नी नारंग सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

Check Also

पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने कही बड़ी बात,सीमा की टांगें कांप रहीं हैं,वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे*

🔊 Listen to this नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बैसारन घाटी …