एडिटर केशराम राजपूत एडवोकेट के साथ संवाददाता रितिक शर्मा की रिपोर्ट
युवक नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|उन्नाव फतेहपुर चौरासी ग्राम भिखारीपुरवा निवासी 37 वर्षीय राजेश पुत्र ईश्वरी सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे घर से दवा लेनें की कहकर निकला था| मंगलवार सुबह उसका शव थाना राजेपुर के ग्राम पट्टी दारापुर के निकट पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी पर झूलता मिला| मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुए| मृतक के परिजन आ गये|
मृतक राजेश का फाइल फोटो
मृतक की माँ चंपा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|पता चला की मृतक अपनी रिश्तेदारी में ग्राम चाचूपुर आया था|सूचना पर सीओ अमृतपुर अजय वर्मा, थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सोलंकी , फिल्ड यूनिट की मौके पर पंहुचे और पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| थानाध्यक्ष योगेन्द्र सोंलकी नें बताया कि जांच की जा रही है|