नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भारत ने की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक , 9 आतंकवादी ठिकानों को उड़ाया – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

भारत ने की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक , 9 आतंकवादी ठिकानों को उड़ाया

भारत की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को थल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया और रात 01.44 बजे पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की

*यह है पाकिस्तान की उन 9 जगहों के नाम जहाँ आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अटैक किया है* 

 

*1)* अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था।

 

*2)* सांबा के सामने सीमा से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके। लश्कर का शिविर।

26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादी।

 

*3)* गुलपुर, एलओसी पुंछ-राजौरी से 35 किलोमीटर दूर।

 

20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हुए हमलों और 24 जून को बस में यात्रा कर रहे निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हमले की जड़ें इन्हीं आतंकवादियों द्वारा संचालित की गई थीं।

 

*4)* लश्कर का शिविर सवाई। पीओजेके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर।

 

निम्नलिखित आतंकी हमलों की जड़ें:

 

20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमला।

 

*5)* बिलाल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।

*6)* राजौरी के सामने नियंत्रण रेखा से 15 किलोमीटर दूर लश्कर कोटली कैंप। लश्कर बमवर्षक कैंप। लगभग 50 आतंकवादियों की क्षमता।

 

*7)* बरनाला कैंप, राजौरी के सामने नियंत्रण रेखा से 10 किलोमीटर दूर।

 

*8)* सरजाल कैंप, जैश कैंप, सांबा-कठुआ के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दूर।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …