**
_कम्पिल फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट_
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नगर अध्यक्ष कम्पिल युवराज सिंह का बड़ा बयान अब क्षत्रिय समाज की होगी अपनी राजनीति ताकत
कहा अब सिर्फ आंदोलन नहीं सत्ता में भागीदारी तय करेगा क्षत्रिय समाज! श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नगर अध्यक्ष कम्पिल युवराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब समय आ गया है जब क्षत्रिय समाज को न केवल संगठित होना पड़ेगा बल्कि अपनी राजनीति ताकत भी खड़ी करनी होगी उन्होंने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की स्थापना का मूल उद्देश्य ही देशभर के क्षत्रियों को एक मंच पर संगठित कर सत्ता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है !
युवराज सिंह ने कहा कि आजादी के बाद लगातार राजनीतिक दलों ने क्षत्रिय समाज की घोर उपेक्षा की है हमारा ऐतिहासिक योगदान भुला दिया गया समाज की राजनीतिक भागीदारी को समिति कर दिया गया और हम्हे हाशिए पर ढकेल दिया गया है! नगर अध्यक्ष ने कहा कि अब हमें आंदोलनो तक समिति नहीं रहना है बल्कि अपना झंडा अपनी आवाज और राजनीतिक ताकत तैयार करनी होगी उनका मानना है कि जिन क्षेत्रों में क्षत्रिय समाज की संख्या प्रभावशाली है वहां उसे उसका राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना ही चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो समाज को स्वयं अपने विकल्प तलाशने होगे उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का संकल्प है कि एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की जाए जो ग्राम पंचायत से लेकर राज्यसभा तक क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व दे और सत्ता में उसकी भागीदार सुनिश्चित करे! यह केवल सामाजिक आंदोलन नहीं रहेगा अब यह राजनीतिक चेतना का आंदोलन बनेगा हम पंचायत नगर पालिकाएं विधानसभा लोकसभा हर स्तर पर चुनाव लड़ने ओर जितने की तैयारी करेंगे उन्होंने सभी क्षत्रिय संगठनों युवाओं और प्रबुद्ध वर्ग से आह्नान किया की अपनी पहचान अधिकार और सम्मान की लड़ाई के लिए एक मंच पर आए !