_फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट_
सुकरुल्लापुर मे श्री राम टूर्नामेंट की तैयारी बहुत ही जोड़ सोड पर की गयी। जिसका उद्घाटन आज दिनांक 20- मई 2025 को मुख्य अतिथि विवेक मिश्रा जी के कर कमलों द्बारा किया गया।
बही मौके पर मौजूद संयोजक विक्रम शुक्ला अमित बा सरछक अशोक शुक्ला वा सचिव नीटू अवस्थी व उप सहयोजक शोभित पांडे व उप सरछक सुरजीत अवस्थी व उप सचिव दीपू अवस्थी वा अनिल अवस्थी दैनिक जागरण पत्रकार सहित आदि सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।सभी को मिठाई बांट कर टूर्नामेंट को सुरु किया गया।पहला मैच देवरामपुरु और जैथरा के बीच सुरु हुआ।