*
_शमशाबाद फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
24 मई 2025
शकरुल्ला पुर खेले गए श्री राम टूर्नामेंट के अंतर्गत कमालगंज की टीम ने चौरसिया मझोला को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की
श्रीराम क्रिकेट मैच के उद्घाटन में युवा समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार विवेक मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा क्रिकेट जीवन का प्रमुख खेल है। क्रिकेट के खेल से युवा शक्ति का विकास होता है।
जानकारी के अनुसार बिकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम शकरुल्ला पुर मंगलवार को श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन यूबा समाजसेवी ने किया था।बही जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी विवेक मिश्रा द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थित में टास उछाला गया। चौरसिया मझोला की टीम ने 117 रन बनाए जबकि कमालगंज की टीम में लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया मैच में कमालगंज की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।जबकि चौरसिया मझोला की टीम ने 118 रन बनाए युवा समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विवेक मिश्रा ने दोनों टीमों के कप्तानों को शानदार खेल की बधाई देते हुए कहा क्रिकेट का खेल बाई चांस अच्छे खेल से ही टीम और खिलाड़ी की पहचान होती अच्छा खेल खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर करता हार जीत क्रिकेट का हिस्सा है।
जीवन में कभी हार नहीं मानी चाहिए बल्कि कठिन परिश्रम और लगन होनी चाहिए निश्चित एक दिन सफलता आपके कदमों को चूमेगी उन्होंने कहा क्रिकेट सामाजिक। भाईचारे को बढ़ावा देता क्रिकेट को खेल की भावना से खेलना चाहिए ना कि दुर्भावना से जव आप अच्छा खेलेंगे तो उत्साह वर्धन होगा इस मौके पर संयोजक विक्रम शुक्ला अमित कुमार संरक्षक अशोक शुक्ला सचिब नीतू उपसंयोजक शोभित पांडे एवं उप संरक्षक सुरजीत अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

