*
सुरजीत प्रतापसिंह की रिपोर्ट
*अमृतपुर फर्रुखाबाद*
शासन के निर्देशानुसार ठेका शराब में समय का विशेष ध्यान रखने हेतु लगातार सरकार प्रयासरत रही तो वही आबकारी विभाग के निर्देश भी समय-समय पर अवगत करने के बावजूद भी अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर पमारान में सेल्समेन इस कदर लूट कसूर मचाने में विलुप्त हो गया और उसे मानो शासन का कोई खौफ ही नहीं रहा साथ ही मदिरापान लोगों ने इस तरह से करना शुरू कर दिया जैसे सुबह का नाश्ता अब शराब बन गया है साथी युवा पीढ़ी की बर्बादी का कारण निर्धारित समय से पहले ही युवाओं को शराब मिलना एक सुनहरा मौका जैसा प्रतीत हो रहा है
ग्रामीणों ने सेल्समैन के द्वारा निर्धारित समय से पहले शराब बेचने से इनकार किया तो उसने लगातार अपने गुर्गों से धमकाने का प्रयास किया
जिसके चलते ग्रामीणों ने सॉर्ट वीडियो बनाकर लोकेशन टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए किसी ने वीडियो वायरल कर दिया अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन किस तरह से ठेका सेल्समैन के खिलाफ कोई कदम उठाने को बाध्य होगा या फिर इसी तरह के कृत निरंतर होते रहेंगे