फर्रुखाबाद राजेपुर
सह संपादक अलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे विशेष सचिव के पहुंचते ही अस्पताल के कर्मचारियों में हड़ कंप मच गया इस दौरान सबसे पहले उन्होंने जनरल वार्ड को देखा जहां पर इनर्जेंशी वार्ड पर बेडशीट पर चादर खराब मिलने पर फार्मासिस्ट आलोक कटियार को कड़ी फटकार लगाई और निलंबित करने की चेतावनी दी प्रयोगशाला कच्छ टीवी रजिस्टर बलगम का भी निरीक्षण किया प्रभारी आरिफ सिद्दीकी से प्रसव महिला गर्भवती महिलाओं से जब भोजन की जानकारी चाहि तो दाल रोटी बताया गया इस दौरान विशेष सचिव ने तत्काल ही मीनू रजिस्टर मांगा तो डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी नहीं दे सके जो की 20 मिनट तक रजिस्टर मंगवाया गया वहीं रजिस्टर में 1 साल से दाल रोटी ही सुबह शाम चढ़ा मिलने पर आरिफ सिद्दीकी को कड़ी नाराजगी जताई महिला प्रसव कुछ में पंखा खराब मिलने पर कड़ी फटकार लगाई मीनू का हिसाब ना मिलने पर शासन को लिखने की कहा है वहीं मरीजों ने बताया कि सब फल तक नहीं दिया गया ममता पत्नी अनिल निवासी चंदोखा ने बताया कि प्रोटीन फल भी नहीं दिया गया जिसको लेकर डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी को नाराजगी जताई पीएनबीएसबी महिला चिकित्सा अधिकारी कच्छ को दिखा इस दौरान विशेष सचिव ने तत्काल ही सीएमओ से फोन से वार्ता की और अस्पताल में गंदगी खंडर पंखा खराब वह अस्पताल खुद बीमार है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि तत्काल ही प्रभारी को सीएससी से हटाया जाए नहीं तो शासन को लिखा जाएगा इस दौरान ओपीडी को भी विशेष सचिव ने निरीक्षण किया विशेष सचिव ने बताया है कि राजेपुर सीएससी की हालत सबसे ज्यादा खराब है जो की सरकार की मंशा को प्रभारी खराब कर रहा है प्रभारी के खिलाफ लखनऊ से शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी इस दौरान फार्मासिस्ट के खिलाफ भी कार्रवाई मानी जा रही है