अमृतपुर फर्रुखाबाद 1 जून। थाना क्षेत्र के क़स्बा अमृतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजो को निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। 162 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईया दी गई। 36 मरीजों की जांच की गई। डायबिटीज के 12 मरीज टाइफाइड के 8 मरीज मलेरिया के 9 टीवी के 5 हेमोग्लोबिन के 2 मरीजों की नई तकनीक से जाँच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम 20 से 30 किलोमीटर तक की दूरी के मरीज दवाई लेने आते हैं। डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया है कि प्रत्येक रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाता है। जिसमें आज 162 मरीजों को दबाई का वितरण किया गया। पुरुष तथा महिलाओ ने रोग के अनुसार औसधि प्राप्त की।पुरुषों में सर्वाधिक बच्चे देखे गए जो इंफेक्शन,डायरिया, लूज मोशन सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर शेफाली भदोरिया ने पद्धति के अनुसार 40 मरीजों को जांच कर उन्हें दवाई वितरित की। आयुर्वेदिक दवाइयां प्राप्त करने वाले अधिकतर मरीज बुजुर्ग थे और उनका कहना था कि आयुर्वेदिक दवाइयां उन्हें लाभ कर रही हैं किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो रहा है।अब स्वास्थ्य लगातार सही होता जा रहा है। डॉक्टर शेफाली भदोरिया ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधालय में औषधीयो की कोई कमी नहीं है। बीमार परेशान मरीजों को जांच के अनुसार निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर अरविंद पवन मीना राकेश आदि लोग उपस्थित रहे।
