नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , रामनिवास महाविद्यालय में हुई साइकिलिंग प्रतियोगिता* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

रामनिवास महाविद्यालय में हुई साइकिलिंग प्रतियोगिता*

संवाददाता सुरजीत प्रताप सिंह की रिपोर्ट

अमृतपुर फर्रुखाबाद 1 जून। गंगा पार के विख्यात रामनिवास महाविद्यालय में मेरा युवा भारत की तरफ से संडे साईकिल के अंतर्गत फाइट ओबेस्टि की थीम पर साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इन जोशीले युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए स्लो साइक्लिंग में प्रथम स्थान पंकज कुमार द्वितीय स्थान सुधीर व तृतीय स्थान प्रियांशु ने प्राप्त किया। फास्ट साइक्लिंग में प्रथम स्थान शिव प्रताप द्वितीय स्थान अभिषेक व तृतीय स्थान प्रियांशु ने प्राप्त किया । यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी फर्रुखाबाद श्री शिखर रस्तोगी के नेतृत्व में आयोजित कराया गया और जो प्रतिभाशाली बच्चे विजेता हुए उनको मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रवीण कुमार त्रिपाठी (प्राचार्य रामनिवास महाविद्यालय) द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के सहयोगी प्रोफेसर संतोष कुमार (कलावती आई टी आई), लक्ष्मी नारायण पाण्डेय (मेरा युवा भारत, फर्रुखाबाद वॉलेंटियर) व महिला मण्डल अध्यक्ष उजाला नें सहयोग किया। इस मौके पर प्रतिभाशाली बच्चे अपने बुलंद हौसलों के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …