नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दबंग किस्म के माइके वालों ने लड़की की ससुराल में दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News
Featured Video Play Icon

दबंग किस्म के माइके वालों ने लड़की की ससुराल में दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम*

*दबंग किस्म के माइके वालों ने लड़की की ससुराल में दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम*

फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर में लड़की के मायके वालों ने लड़की की ससुराल जाकर दिन में 1:00 बजे लूटपाट की। लड़की की शादी 4 नवंबर 2024 को हुई थी तभी से लड़की के मायके वाले लड़की को मायके में रखने का दबाव बना रहे थे। परंतु लड़की मायके में रहने से इनकार करती है फिर भी मायके वाले नहीं माने और आज एक जून 2025 को गांव ईसापुर में लड़की के ससुराल आते ही लड़की पर मायके चलने का दबाव बनाने लगे। लेकिन लड़की मायके जाने से इनकार करती रही इतने में दबंग प्रवृत्ति के लोग लड़की के साथ मारपीट करने लगे। लड़की फिर भी मायके जाने के लिए नहीं तैयार हुई इसके बाद माइके के दबंग किस्म के लोगों ने लड़की के सारे जेवर कुंडल पायल सोने की अंगूठी चार चांदी की अंगूठी लेकर धमकी देते हुए फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के मायके वाले फर्रुखाबाद कटरा बू अली खान नाखास चौकी कोतवाली फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं जो की काफी दबंग किस्म के लोग हैं लूट कर फरार होने वाले शाहरुख खान पुत्रगढ़ छोटे मियां शरिफ उत्तराखंड छोटे मियां शाहीन पुत्री छोटे मियां व लड़की की मां सितारा धमकी देकर मौके से फरार हो जाते हैं जिसकी सूचना प्रार्थिनी ने थाना कमालगंज में दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि इनका यही काम है चोरी लूट हत्या जैसी घटनाओं को यह लोग अंजाम देते हैं और उनके ऊपर पहले से भी कई संघीन धाराओं में मुकदमे अलग-अलग थानो में पंजीकृत है इनका चौक पर स्थित नाला मच्छर्र्टटा पर दबंगों का जमाव वाडा रहता है योगी सरकार में भी दबंग गैंगस्टर मैं वांछित चल रहे अपराधियों के हौसले बुलंद है। अब देखना यह थाना कमालगंज पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …