फर्रुखाबाद संवाद
सह संपादक अलोक गुप्ता की रिपोर्ट
पांचाल घाट में सनातन जनहित सेवक समिति गौ रक्षक रितेश कुमार गो रचक प्रकोष्ठ अभय चौहान प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षक दलबीर सिंह मैं पांचाल घाट जो की एक डीसीएम में लगभग 99 पठडे पड़िया रस्सी से बंधे डीसीएम में भरे हुए थे गौ रक्षक के कर्मचारियों ने मौके पर डीसीएम को पकड़ा पांचाल घाट जगह में होने पर डीसीएम को राजेपुर थाने में भेजा गया जहां पर प्राथमिक विद्यालय में सभी पशुओं को उतारा गया मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी फूल चंद्र अमृतपुर पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार बड़पुर पहुंचे इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा 52 पशुओं का इलाज किया गया 6 मौके पर मृत पाए गए सूत्रों से पता चला है डीसीएम में भरकर पशु बरेली जा रहे थे इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभय चौहान ने आरोप लगाया कि डीसीएम को पांचाल घाट पशुओं को पुलिस ने उतारा जहां पर कपिल सिपाही वह एक सिपाही ने जिला उपाध्यक्ष रितेश के साथ अभद्रता की और कुछ पशु वहां से सड़क किनारे गाड़ी लगाकर उतरवा दिए पुलिस की संख्या में केवल 83 ही पशु लिखित किए गए इस मौके पर सुप्रदु न होने पर 2 घंटे तक पुलिस इधर-उधर लोगों को समझती रही लेकिन कोई भी सुपरदिगी की लेने को तैयार नहीं हुआ है Si मोहित मिश्रा फोर्स के साथ डीसीएम गाड़ी को लेकर राजेपुर आए प्राथमिक विद्यालय गेट के बाहर जानवरों को ग्रामीणों व गोरक्षा दल की सहायता से उनको बाहर निकल गया और क्राइम इंस्पेक्टर कामता प्रसाद फोर्स के साथ प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे और जानवरों को पानी पिलवाया गया
अभय चौहान प्रदेश अध्यक्ष रितेश पाल जिला उपाध्यक्ष दलबीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष मौके पर हैं एक के ऊपर एक जानवर रस्सी से बुरी तरह से बने हुए थे गोरक्षा दल ने पांचाल घाट पल के निकट डीसीएम को पकड़ लिया और 112 को सूचना दी si मोहित मिश्रा फोर्स के साथ पर पहुंचे पुलिस डीसीएम को राजेपुर ले आई और थाने के सामने प्राथमिक विद्यालय गेट के बाहर ग्रामीण व गोरक्षा दल की सहायता डीसीएम से जानवरों को बाहर निकल गया कई एक जानवर मृत्यु की अवस्था में जमीन पर पड़े हैं प्रदेश अध्यक्ष अभय चौहान ने बताया है कि थाना कादरी में पहुंचकर तहरीर देंगे