*
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कस्बा कम्पिल थाना के वार्ड नंबर 7 निवासी सुनीता देवी पत्नी शिवपाल के घर, प्रधानमंत्री आवास की जांच करने आए नायब तहसीलदार सर्जन कुमार अन्य अधिकारियो के साथ वार्ड सभासद, भाजपा नेता सत्यवीर माथुर भी महिला सुमीतादेवी के घर गये थे। सुनीता देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा सभासद के द्वारा जानकारी देने दौरान अचानक नायब तहसीलदार सर्जन कुमार भड़क गये। थप्पड़ दिखाकर भाजापा सभासद के साथ अभद्रता करने लगे। अधिकारी द्वारा सभासद से कहा मारते मारते, भूसा भर देंगे की धमकी देने की बात कह रहीं। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमे महिला सुनीता देवी जांच करने आये अधिकारी के द्वारा सभासद के साथ की गई अभद्रता की बात कह रही है। वही पीड़ित सभासद भी नायब तहसीलदार सर्जन कुमार द्वारा अभद्रता किये जाने की जानकारी दे रहा है। पीड़ित सभासद ने भाजपा नेताओं से नायब तहसीलदार सर्जन कुमार की शिकायत की है। पीड़ित का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। बैकुंठ की आवाज न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

