नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से झोपडी में लगी आग झोपड़ी जलकर हुई राख* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से झोपडी में लगी आग झोपड़ी जलकर हुई राख*

*

शाहजहांपुर से

झोपडी में रखी एक लाख चालीस हजार नकदी समेत घरेलू सामान जलकर हुआ राख

शाहजहांपुर के परौर क्षेत्र के गांव आश्रम में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने लगा सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आग ने बिकराल रूप ले लिया जब तक ग्रामीण समझ पाए और वहां पर पहुंचे तब तक झोपडी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। और झोपडी में सो रहे बच्चों को बाहर निकाल। डायल 112 पर सूचना दी सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची।

और सूचना थानाध्यक्ष परौर को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पूर्व प्रधान मसरुर अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना दे दी है। मकान मालिक नफीस अहमद किसी काम से बरेली गया हुआ था नफीस के साले मोहम्मद उमर ने बताया कि घर में नगद 1 लाख चालीस हजार रूपए इकट्ठा करके मकान बनबाने के लिए रखे थे सारे पैसे जलकर राख हो गए हैं। वहीं सोने चांदी के जेवर भी रखें थे वो भी जल गए हैं। घर में रखा राशन व कपड़े आदि जलकर राख हो गए हैं।ईद की खुशियां मातम में बदल गई है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …