*
शाहजहांपुर से
मामला शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के पचदेवरिया गांव में एक बत्तख आवारा कुत्तों में पकड़ कर जख्मी कर दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और बतख की जान बचाई। पुलिस टीम के कांस्टेबल विपिन कुमार व चालक संजय कुमार थाना परौर ने आनन फानन में पहुंचकर बत्तख को देखा और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
वन विभाग की टीम कुछ देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम से जितेंद्र सिंह ने घायल बत्तख को देखा और इलाज के लिए ले गए। डायल 112 के कांस्टेबल विपिन कुमार ने बताया कि बत्तख बुरी तरह से घायल हैं व गर्दन में गंभीर चोट लगी है। वन विभाग की टीम को बुलाकर बत्तख को इलाज के लिए भेज दिया गया है।