मंडल ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
शाहजहांपुर से
थाना बंडा क्षेत्र के गांव भानपुर में एक महिला की ईंट से सर कुचल कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
आज एक बड़ी घटना सामने आई जहां एक होमगार्ड का अपनी प्रेमिका से किसी बात पर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते प्रेमी ने प्रेमिका का सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर। पुलिस ने सूचना पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को दी, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। इस खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना से जुड़े तथ्यों पर जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।