*
फर्रुखाबाद से
फर्रुखाबाद गौमाता गौरक्षा सेवा मंच के जिला सचिव गौ सेवक युवराज सिंह ने कहा कि गौ सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा तन मन धन से सहयोग करें बातों से गौ सेवा नहीं होती है उन्होंने बताया कि हम सदैव गौ वंशों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि गौ वंश का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है! यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और नैतिक जिम्मेदारी है! गौ माता भारतीय समाज में पूजनीय है और हमारी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी क कर्त्तव्य हैं लापरवाही त्याग कर एक जुट हो और प्रभावी कदम उठाएं गौ रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाए उचित देखभाल करे और उन्हें सुरक्षित भविष्य प्रदान करे! यह केवल पशु संरक्षण नहीं बल्कि हमारी सभ्यता और मूल्यों की रक्षा है,आइए संकल्प ले कि गौ माता को सुरक्षित रखेंगे!