नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पंडित दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा, संतों ने किया समर्थन* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पंडित दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा, संतों ने किया समर्थन*

*

वृंदावन/ मथुरा

श्री कृष्ण जन्म स्थान मुक्ति के लिए कई वर्ष पहले भोजन त्यागने वाले पंडित दिनेश फलाहारी महाराज ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी को अपने खून से पत्र लिखा है और मांग की है कि आप लोकसभा में एक नया विधेयक पास करा कर श्री कृष्णा स्थान से मुगल शासको के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कृपा करें,उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए कांग्रेस सरकार पूजा स्थल अधिनियम 1991 लाई थी, इस काले कानून की बजह से कांग्रेस का सडयंत्र सफल रहा और आज भी मुगलों का वहां अवैध कब्जा बरकरार है. लेकिन आप 100 करोड़ सनातनियों के गौरव हैं,आपको भी सनातनियों के हित के लिए एक नया विधेयक लोकसभा में लाना चाहिए और वरशिप एक्ट 1991 में संशोधन करना चाहिए और नया विधेयक, नया कानून बना कर, आप श्री कृष्ण जन्म स्थान पर 13.37 एकड़ में,भव्य और दिव्य कोरिडोर बना सकते हैं. आप हिंदुओं के हृदय सम्राट हैं. आपने धारा 370 हटाई,आपसे ही सनातनी हिंदुओं को उम्मीद है कि आप यह पुनीत कार्य आसानी से कर सकते हैं. स्वामी उमेश जी महाराज ने कहा कि आप दिव्य महापुरुष हैं, आपने यदि कृष्ण जन्म भूमि का कोरिडोर बना दिया तो सभी संत आपके आशीर्वाद देंगे. पूज्य संत महामंडलेश्वर रामदास महाराज जी ने कहा कि आपने कश्मीर में दिव्य काम किया है, आपने काशी, अयोध्या में बहुत अच्छा कार्य किया है, इसी प्रकार आप मथुरा वाला कोरिडोर का कार्य कर देंगे तो सभी सनातनी हिंदूओं के घर में दीपावली जैसा उत्सव मनेगा. प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का मूल गर्भ गृह स्थान आजाद होना चाहिए.श्री कृष्ण जन्म भूमि का केस के पक्षकार दिनेश फलाहारी ने यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी जी एक्स अकॉउंट पर ट्वीट किया है.

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …