*
शामली ब्रेकिंग
शामली जिले के ऊंन तहसील में बिजली विभाग की मनमानी व अवैध वसूली और गलत तरीके से लोगों पर लाखों रुपए जुर्माने को लेकर चल रहा धरना मात्र 4 दिन में समाप्त हो गया।
बिजली विभाग की टीम के अधिकारी एसडीओ व जेई पर चेकिंग करने के दौरान दिनांक 4 अप्रैल 2025 को हुए हमले की वीडियो वायरल होने पर वर्तमान नगर सभासद दीपक कुमार व अन्य चार लोगों दो अज्ञात के नाम 14 अप्रैल 2025 को एफआईआर दर्ज हुई थी। उसके विरोध में तहसील ऊंन में अनिश्चित कालीन धरने का निर्णय लिया था। पूर्व नगर अध्यक्ष व वर्तमान नगर अध्यक्ष और नगर वासियों के साथ-साथ नजदीकी गांव के लोगों का भी पूर्ण समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा था। सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो रहे थे ताकि बिजली विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाकर किसी न किसी तरह FIR वापस ली जाए। लेकिन मात्र चार दिन धरना चलने के बाद धरना अचानक स्थगित कर दिया गया। आने वाले दिनों में दीपक सभासद व अन्य नाम दर्ज लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है तिरंगा चौक पर सभासद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जहां उन्होंने कस्बे के ही कुछ मस्जिद में रहने वाले लोगों पर आरोप लगाए।
धरना स्थगित होने के बाद देखने वाली बात होगी कि पुलिस नाम दर्ज व्यक्तियों पर कार्रवाई करती है या नहीं।